रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA), भारत सरकार के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ विपुल अग्रवाल (आईपीएस) के द्वारा झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक डॉ भुवनेश् प्रताप सिंह(IAS) को आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत शिकायतों की गुणवत्ता पूर्ण समाधान हेतु अनुकरणीय प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र के माध्यम से बधाई दी है। विदित हो कि दिसंबर 2021 माह में शिकायतों की 100% गुणवत्तापूर्ण निवारण हेतु झारखंड राज्य में आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है । समय पर शिकायतों का निवारण एवं गुणवत्तापूर्ण समापन से एक ओर जहां लाभार्थी का योजना के प्रति विश्वास बढ़ता है वहीं लक्षित लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए भी अपनी प्रेरित करता है।
उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना झारखंड की टीम की प्रशंसा करते हुए एक अद्भुत बेंचमार्क स्थापित करने की ओर बढ़ते प्रयास की सराहना की है । उक्त के संबंध में कार्यकारी निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने अपर कार्यकारी निदेशक,जसास के साथ आयुष्मान भारत झारखंड की पूरी टीम को बधाई दी है।