देवघर : एनआइसी का सर्वर डाउन होने की वजह से झारखंड दर्शन वेबसाइट पर शनिवार की शाम से ही बुकिग अबतक बंद है। ऐसे में जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ई-पास के लिए नया वेबसाइट जारी किया है। मंगलवार देर रात से ही यह साइट darshan.babadham.org पब्लिक डोमेन पर आ गया है। बुधवार दोपहर तक आगामी एक सप्ताह के विभिन्न स्लाट में एक हजार से अधिक भक्तों ने आनलाइन पंजीकरण भी कराया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि नया वेबसाइट से भक्त ई पास लेकर पूजा कर सकते हैं। प्रशासन की एक ही मंशा है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए ई-पास आवश्यक है। नया वेबसाइट जारी कर दिया गया है।
पुन: ई-पास निबंधन एंट्री की सुविधा हेतु वेबसाइट का लिक darshan.babadham.org जारी किया गया है। ई-पास निबंधन कराने के पश्चात मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। साइट पर जाकर अपने पूजा करने की तिथि और स्लाट पर क्लिक करें, यदि बुकिग होगी तो आपको जीरो दिखेगा। यदि स्लाट खाली होगा तो संख्या दिखेगी। साइट बदला है, व्यवस्था पुरानी है। एक स्लाट में एक सौ लोगों के दर्शन की बुकिग हो रही है। एक अंतर आया है। एक आवेदक अधिकतम चार लोगों का पास बनवा सकता है। और उसके लिए केवल एक व्यक्ति का ही आधार नंबर देना है। ध्यान रहे आधार का अंतिम चार संख्या ही मांगा जा रहा है। इस नयी व्यवस्था में आधार को अपलोड करने की जरूरत नहीं रखी गयी है। लेकिन जिन चार लोगों का नाम दर्ज कराया गया है, उनको मंदिर में एंट्री के वक्त अपना आधार दिखाना होगा। यदि उस वक्त आधार से बुकिग किए गए नाम का मिलान नहीं होगा तो उनको प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।