रांची: रंगरेज गली और सोनार पट्टी नो व्हीकल जोन घोषित..

रांची। सुगम यातायात और कोई आपातकाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस जल्द पहुचने के लिए शनिवार से अपर बाजार में नई यातायात व्यवस्था शुरू की गई। गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने इस विषय पर चिंता जताते हुए प्रशासन को वैकल्पिक उपाय के बारे में कहा था। इसी संदर्भ में शनिवार को रँगरेज गली और सोनार पट्टी को बैरिकेड कर घेर दिया गया और अब यहां सुबह 10 से रात 8 बजे तक सिर्फ पैदल ही चला जा सकता है। इस व्यवस्था को लागू करवाने में चैंबर और अपर बाजार के लोगों की अहम भूमिका रही।

इसके अलावा ज्योति संगम लेन, कुंजलाल स्ट्रीट, श्रद्धानंद रोड एव महावीर चौक को भी नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है पर वहां यातायात पर कोई पाबंदी नही है। दुकानदारों के लिए अटल वेंडर मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है और चैम्बर की सक्रियता से उसकी पिछली दीवार तोड़ दी गई ताकी लोग अपनी वाहन पार्क कर आसानी से आ सके। पेपर मार्केट गली में निगम के द्वारा पार्किंग का ठेका दिया गया है पर उसमे कई लोगो ने छोटा गुमटी लगाकर दुकानदारी कर रहे है।

शनिवार को ट्रैफिक DSP और कोतवाली थाना प्रभारी ने उन लोगों को दुकान हटाने का आदेश दिया। इस पर उनलोगों ने काफी हंगामा किया। हालांकि उनकी बात नहीं सुनी गई। प्रसाशन का कहना है कि यह नगर निगम की जगह है और पार्किंग के लिए ठेकेदार को दिया गया है, न कि दुकान के लिए। ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का उपाय किया जाएगा। भविष्य में और भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले दिनों में बकरी बाजार में पार्किंग की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×