500 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है झारखण्ड का नया सचिवालय भवन..

बिहार से झारखण्ड अलग होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल पर नया सचिवालय भवन का निर्माण होने जा रहा है | जिसकी लागत 450 से 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है | सचिवालय भवन का निर्माण एचईसी स्थित स्मार्ट सिटी में कंवेंशन सेंटर के स्थान पर कराया जायेगा | हालांकि ,कन्वेंशन सेंटर के जगह भवन के निर्माण के लिए पहले ही प्रस्ताव पारित हो चुका है | भवन निर्माण के लिए देश की दो प्रसिद्ध कंपनियों ने डिजायन व परामर्शी प्रस्तुत किया है | जिसे शुक्रवार को जुडको के सभागार में प्रस्तुतिकरण के लिए निविदा समिति के सामने पेश किया गया | आपको बता दें कि लगभग 9 एकड़ उपलब्ध भूमि पर 10 लाख स्क्वायर फीट में सचिवालय भवन बनाने का प्रस्ताव दोनो कंपनियों ने दिया है |

साथ ही दोनों कंपनियों ने भवन के निर्माण ,फर्निशिंग गार्डनिंग और पार्किंग आदि के लिए करीब 450 से 500 तक की लागत को दर्शाया है | सचिवालय भवन का निर्माण दो खंडों में होगा | जिसमे दोनों खंड पहले मंज़िले के प्लाजा से जुड़ा होगा | साथ ही पहला खंड 4 मंज़िल का होगा जबकि दूसरा खंड 9 मंज़िल का होगा | कंपनी ने यह भी बताया कि 9 मंजिल वाले खंड में मुख्यमंत्री और उनसे सम्बंधित सभी कार्यालय होंगे | साथ ही दोनों खंडों के छतों पर छोटे -छोटे गार्डन व सौर ऊर्जा बनाने का भी प्रस्ताव है | जबकि छतों पर पाइप व टंकियां नहीं दिखाई देगी जिससे भवन देखने में सुन्दर व आकर्षक लग सके |

कंपनियों द्वारा यह भी दर्शाया गया है कि 9 वें मंज़िलें पर ही मुख्य सचिव , विकास आयुक्त, वित्त सचिव, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार सचिव, कैबिनेट सचिव के कार्यालय बनाये जायेंगे | बाकि बचे हुए कार्यालय चार मंज़िलेंवाले खंड में होंगे | सभी विभाग के लिए अलग -अलग प्रवेश द्वार बनाये जायेंगे | साथ ही ,वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी अलग प्रवेश मार्ग होंगे | कोर्टयार्ड बनेगा जिससे बाहर से प्राकृतिक प्रकाश भी भवन में आती रहेगी | त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ-साथ सम्मलेन रूम व वेटिंग रूम का भी प्रावधान किया गया है | भवन में पानी व अन्य पदार्थ की भी सुविधा उपलब्ध होगी | परामर्शी एवं डिजायन बनाने के लिए मेसर्स सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट नयी दिल्ली तथा मेसर्स कोठारी एसोसियेट्स प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली ने प्रस्तुत किया | इसमें खास बात यह है कि पूर्व में बने कंवेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का उपयोग नये भवन में किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×