झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के आज सातवें दिन अर्द्ध सूचित प्रश्न के जरिए झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जेल में कैदियों द्वारा फोन के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाया| उन्होंने सदन पटल पर प्रश्न रखा कि जेल परिसर में लगे जैमर उन्नत तकनीक से लैस नहीं है| जिसकी वजह से जेल में बंद होने के बावजूद अपराधी 4जी नेटवर्क फोन का इस्तेमाल कर फोन कॉल व वीडियो कॉल करते हैं| जेल में बैठे-बैठे ही अपराधी मोबाइल के माध्यम से रंगदारी मांगने के साथ ही कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं|
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा गया कि सरकार इस ओर कार्य को लेकर प्रतिबद्ध है| साथ ही ,सरकार जल्द से जल्द जेल में हो रहे अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएगी | शीघ्र ही सरकार द्वारा उन्नत तकनीक से लैस 4G या 5G फोन नेटवर्क जैमर जेलों में लगवाए जायेंगे| जिससे जेलों में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सकेगा |
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व जेल में बंद कैदियों द्वारा बाहर रंगदारी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आए थे| इसके साथ ही राज्य के विभिन्न कारावासों में औचक निरीक्षण के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे| जिसके बाद से जेलों से चल रहे आपराधिक गतिविधियों को लेकर कारावास सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे|