ना कीड़े लगेंगे, ना जलेगी और ना फटेगी, BBMKU में मिलने वाली डिग्री की जानिए खासियत..

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ( BBMKU) में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दो शैक्षणिक सत्रों का दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है।आपको बता दें कि विश्वविद्यालय और छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि इस दीक्षांत समारोह में डिग्री रूपी जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा वह कई मायनों में खास है।अभी तक राज्य के अन्य किसी भी विश्वविद्यालय में ऐसी डिग्री नहीं दी गई है। इस विश्वविद्यालय में जो डिग्री रूपी प्रमाण पत्र दिया जाएगा वह ना तो आग से जलेगी, ना हीं पानी से खराब होगी, ना ही उसे कोई फाड़ सकता है और ना ही इसमें दीमक लग सकता है। इतना ही नहीं इसके अलावा भी इसकी कई विशेषताएं हैं। काफी हैरानी की बात है कि ऐसी डिग्री आज तक किसी अन्य विश्वविद्यालयों में नहीं दी गई है |

दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली डिग्री के संबंध में कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डिग्री रूपी यह प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के स्वाभिमान का प्रतीक है। वहीं , विश्वविद्यालय स्थापना और इसके गौरव का भी यह प्रतीक होगा। उन्होंने बताया कि डिग्री पत्र के छपाई को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।

ये हैं डिग्री की खास विशेषताएं-

1 . नन टेरिबल यानी फाड़ा नहीं जा सकता।
2 . टरमाइट्स प्रुफ यानी दीमक नहीं लग सकता।
3 . इम्पोर्ट क्वालिटी का पेपर।
4 . लंबे समय तक चलने वाला कागज।
5 . उच्च गुणवत्ता वाला कागज।
6 . क्यूआर की सुरक्षा विशेषता से लैस।
7 . नहीं दिखने वाला लोगो।
8 . शून्य पेंटोग्राफी।
9 . वाटर मार्क।
10 . हीट फ्वायल यानी गर्मी सहन करने की क्षमता।
11 . ड्यूच प्रिंटिंग, माइक्रो टेक्सट प्रिंटिंग, बैकग्राउंड प्रिंटिंग।
हीट फ्वायल यानी गर्मी सहन करने की क्षमता।
ड्यूच प्रिंटिंग, माइक्रो टेक्सट प्रिंटिंग, बैकग्राउंड प्रिंटिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×