झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित मनोहरपुर के सारंडा के जंगलों में सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साज़िश को सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया है। जराइकेला थाना क्षेत्र से 10 किलो विस्फोटक बरामद कर बम निरोधक दस्ते द्वारा नष्ट कर दिया गया है। सारंडा एवं जराइकेला पुलिस ने संयुक्त रूप से बम निरोधक दस्ते के साथ मिल यह कार्रवाई की।
दीघा-तिरिलपोसी मार्ग पर चल रहे सर्च अभियान के दौरान पीसीसी सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी बम बरामद किए गए। सीआरपीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बरामद किए गए विस्फोटक काफी शक्तिशाली थे जिससे सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंच सकता था।
गौरतलब है कि सारंडा क्षेत्र में लगातार नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इससे पहले भी कई बार केन बम बरामद किए जा चुके हैं।
आपको बता दें कि 174 बटालियन के मनोज कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। इसमें जराइकेला थाना के उपनिरीक्षक गिरधारी लाल भी शामिल थे।