लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति का अहसास कराते हुए बुधवार देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सड़क निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अयूब खान के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। मजदूर और वाहन चालक कार्य में लगे हुए थे कि तभी भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। हमले में अयूब खान को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नक्सलियों ने एक जेसीबी और एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन-सा नक्सली संगठन है, और न ही किसी संगठन ने अब तक इसकी जिम्मेदारी ली है।
घटना की जानकारी गुरुवार सुबह ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि, अभी तक किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के लिए एक बार फिर चुनौती बनकर सामने आई है।