नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाई पटरी, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप..

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ व सोनुवा स्टेशनों के बीच माओवादियों ने रेलवे लाइन को बम से उड़ा दिया। जिसके कारण हावड़ा- मुम्बई मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन घंटों से ठप है। यह घटना सोमवार की अहले सुबह 02:15 बजे की बताई जा रही है।सूचना के मुताबिक नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशन के बीच किलो मीटर संख्या 322/17-19 के पास थर्ड लाइन को लैंडमाइंस लगाकर ब्लास्ट कर दिया, जिस कारण थर्ड लाइन की रेल पटरी क्रैक हो गई।

इसके बाद नक्सलियों ने अप लाइन पर लैंड माइंस लगा रेल पटरी उड़ा दी, जिससे करीब दो मीटर तक रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल से नक्सलियों द्वारा लगाया गया बैनर भी मिला है। बैनर में किसान आंदोलन को समर्थन एवं संघर्षों पर दमन के खिलापफ 26 अप्रैल को भारत बंद की बात लिखी गई है। अपीलकर्ता के रूप में भाकपा माओवादी का जिक्र है। सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद सोनुवा थाना पुलिस, आरपीएफ सहित कईअधिकारी बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

हावड़ा-पुणे आजादहिन्द एक्सप्रेस के चालक ने दी थी सूचना..
हावड़ा पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने रात्रि करीब 2.50 बजे सोनुवा स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि लोटापहाड़-सोनुवा के बीच किलो मीटर संख्या 322/17-19 के पास काफी जर्क महससू किया गया है। इसके बाद रात्रि करीब तीन बजे मालगाड़ी के चालक ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा बंधा हुआ है। इसके बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया है।

राउरकेला और चक्रधरपुर में खड़ी रहीं कई महत्वपुर्ण ट्रेनें..
नक्सलियों द्वारा लोटापहाड़-सोनुवा स्टेशनों के बीच रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद तड़के तीन बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया, जिस कारण राउरकेला रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में खड़ी है, वहीं चक्रधरपुर स्टेशन पर हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस खड़ी है। जबकि पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जमशेदपुर में खड़ी है। चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा सवारी गाड़ी चक्रधरपुर में ही खड़ी है।