टीएसपीसी में नक्सली उदेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण

चतरा पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल हुई है। पांच लाख का इनामी सब-जोनल कमांडर उदेश गंझू ने अमेरिकन मेड सेमी रायफल समेत 150 राउंड कारतूस के साथ खुद को सरेंडर कर दिया है।

नक्सली सब जोनल कमांडर उदेश ने कहा कि नक्सली अब अपने उद्देश्य से भटक चुके हैं। बहला-फुसलाकर अपने संगठन में शामिल तो कर लेते हैंपर उसके बाद संगठन का झंडा ढोने वाले नक्सलियों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। इस विचार के बाद उसने पुलिस की आत्मसमर्पण नीति और जिले के अधिकारियों से बात-चीत के बाद अपना यह फैसला लिया। इसके बाद सब-जोनल कमांडर ने अन्य नक्सलियों से भी सरकार के समर्पण नीति का लाभ उठाते हुए मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन और एएसपी अभियान निगम प्रसाद के समक्ष उसने अपना आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के बाद समर्पण नीति के तहत राज्य सरकार के घोषित इनाम की 5 लाख की राशि उदेश की पत्नी को दी गई है।

सब-जोनल कमांडर उदेश गंझु पिछले 15 सालों से संगठन में सक्रिय था। इस दौरान अपने साथियों संग उसने कई बड़े नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है। इसके खिलाफ इसके कार्यक्षेत्र चतरा, लातेहार और पलामू जिलों में आठ नक्सली मामले दर्ज किये जा चुके है। वहीं, अन्य जिलों में दर्ज किये गए मामलो की पुलिस पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×