झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा की हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद अपराधियों ने लाश को महादेवगंज के अंबाडीह के पास जमीन के अंदर गाड़ दी थी। शनिवार की देर रात पुलिस ने जमीन की खुदाई कर लाश को बाहर निकाला। साथ ही ,लाश की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक के बहनोई ने लाश की पहचान की है।वहीं ,अब साहिबगंज पुलिस हत्या के वजह का पता लगाने में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी खुलकर नहीं बताया है।
झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट के विधायक व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा 3 मार्च से लापता थे।वहीं , उनकी पत्नी दीपिका ने 4 मार्च को थाना में शिकायत दर्ज कराइ थी। जिसके बाद पुलिस ने राजमहल से एक ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी मिली। दरअसल , पकड़े गए चालक से पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस चालक के निशानदेही पर ही महादेवगंज के अंबाडीह में जमीन की खुदाई की।
बीते चार मार्च से मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मुर्दारी रोड से लापता धनंजय मिश्रा की लाश शनिवार की देर रात 12.30 बजे अंबाडीह रेलवे लाइन के पास पुलिया के नज़दीक से बरामद की गई। जानकारी के अनुसार ,अपराधियों ने धनंजय मिश्रा की हत्या कर लाश को लगभग 15 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें गाड़ दिया था। पुलिस ने जेसीबी से गड्ढे की खुदाई कर लाश को बाहर निकला। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के चचेरे भाई से जुड़ा मामला होने के कारण सूचना मिलते ही पुलिस शीघ्र ही इस मामले के जांच में जुट गई | वहीं , उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा समेत पुलिस के कई आला -अधिकारी माैके पर पहुंचे।जिसके बाद बीते आधी रात में जमीन की खुदाई कर लाश को बाहर निकला गया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।