रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों की सफाई वयवस्था के निरीक्षण के उदेश्य से आज नगर आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा सभी दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया गया। उन्होंने सभी पूजा पंडालों को समितियों को यह निदेश दिया की दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान कोविड नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगें। किसी भी पूजा पंडाल मे छोटे बच्चों को प्रवेश वर्जित रहेगा और कोई भी नागरिक बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेंगे। पूजा पंडाल में सैनिटाइजर रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने समितियों को पंडाल एवं आस-पास साफ सफाई बरतने का निदेश दिया। उन्होंने समितियों को निदेश दिया कि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर या आवश्यकता महसूस होने पर निगम के कंट्रोल रूम में अपना शिकायत दर्ज करवाएं। त्वरित कारर्वाइ के लिए निगम की स्पेशल टास्क फोर्स तैयार की गयी है जो 24 घंटे मुस्तैदी के साथ सभी पूजा पंडालों में सर्फाइ व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित कर रही है।
स्पेशल टास्क फोर्स अलर्ट मोड में काम कर रही है ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या ना हो। नगर आयुक्त ने कहा की रांची नगर निगम की टीम लगातार शहर की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए भ्रमण कर रही है। रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, सभी नगर प्रबंधक, सभी जोनल सुपरवाइजर, सभी सुपरवाइजर एवं सभी सफाईकर्मी दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विशेष सफाई अभियान के तहत लगातार काम कर रही है। जहां कहीं भी गंदगी पाई जा रही है या गंदगी की शिकायतें आ रही है वहां रांची नगर निगम की टीम तत्काल पहुंच कर साफ सफ़ाई करवा रही
है।
नगर आयुक्त ने सभी लोगों से यह अपील की है कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, अगर आने वाले सालों में दुर्गा पूजा और भी अच्छे तरीके से मनाना है तो हमें नियमों का अनुपालन करना होगा। नगर आयुक्त ने लोगों से यह भी अपील की है कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान अगर बाहर निकलते हैं तो यहां-वहां कचरा ना फेंकें, कचड़ा डस्टबिन में ही डालें ताकि निगम की टीम को कचरा एकत्र करने में सुविधा हो और शहर की साफ-सर्फाइ व्यवस्थित रहे।
उन्होंने कहा मूर्ति विसर्जन को लेकर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। जिस मुस्तैदी के साथ निगम ने पिछले साल काम किया था उसी तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर विषर्जन की जाएगी, ताकि वाटर बॉडीज को लेकर माननीय उच्च न्यायालय का जो भी दिशा-निर्देश है उसका पालन हो सके और परंपरागत तरीके से विसर्जन हो सके ताकि वाटर बॉडीज में किसी भी तरह की गंदगी ना फैले। इस मौके पर उप नगर आयुक्त श्री रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।