टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी में नजर आये एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर फैंस हुए भावुक..

टीम इंडिया की मौजूदा रेट्रो जर्सी को भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन यही प्रशंसक एक बार इस जर्सी में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी देखना चाहते थे। लेकिन धोनी के रिटायर होने के बाद ही रेट्रो जर्सी लॉन्च की गई जिससे फैंस बेहद निराश हुए और उन्होंने फोटोशॉप के जरिए धोनी को रेट्रो जर्सी पहनाई। लेकिन अब फैंस को इस तरह के फोटोशॉप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी पहन ली है। सोमवार को धोनी की फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी पहनी हुई है।

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय मुंबई में मौजूद हैं। यहाँ उन्होंने ऑल स्‍टार्स फुटबॉल क्‍लब के लिए एक चैरिटी मैच भी खेला, जिसमें कई बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता और कई क्रिकेट खिलाड़ी भी नजर आये। एमएस धोनी के फुटबॉल खेलते हुए के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। अभिनेता रणवीर सिंह और टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी उनके साथ फोटोज सोशल मीडिया पर साझा किये। लेकिन फुटबॉल से अलग हटकर सूत्रों के मुताबिक एमएस धोनी एक कमर्शियल विज्ञापन करते हुए दिखे हैं, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की मौजूदा रेट्रो जर्सी पहनी है। उनके ये फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहें हैं।

कोरोना महामारी के बाद जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शिरकत की, तो सभी खिलाड़ी रेट्रो जर्सी पहने हुए नजर आये। तब से लेकर अब तक भारतीय टीम लगातार रेट्रो जर्सी में ही टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही हैं। एमएस धोनी ने अपना आखिरी मुकाबला विश्व कप 2019 में खेला था। जब रेट्रो जर्सी को अपनाया नहीं गया था, लेकिन जैसे ही रेट्रो जर्सी लांच हुई वैसे ही एमएस धोनी के फैन्स के मन में जिज्ञासा थी कि धोनी भी इस जर्सी को पहने हुए नजर आयें। जो अब लगभग पूरी हो चुकी है और धोनी की रेट्रो जर्सी वाली फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। उनके फैंस का तो जैसे सपना ही पूरा हो गया है। धोनी के फैंस यही कह रहे हैं कि वो इस दिग्गज कप्तान को एक बार रेट्रो जर्सी में देखना चाहते थे और अब अपने कप्तान को फैंस इस रेट्रो जर्सी में देखकर काफी भावुक हो गए हैं जैसे उनकी सारी तमन्ना पूरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×