Jharkhand:झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत तमाम शासकीय विद्यालयों में असिस्टेंट टीचर व टीजीटी के 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) कल यानी मंगलवार, 8 अगस्त 2023 से शुरू की जानी है। इससे पहले आयोग ने 20 जुलाई को इस भर्ती की अधिसूचना (सं.13/2013) जारी की थी, जिसके (कक्षा 1 से 5) और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा विषयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) शिक्षक के कुल अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य 26,001 पदों पर भर्ती जानी है।
प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का किया जाएगा आयोजन….
जेएसएससी द्वारा 26 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन के लिए झारखण्ड प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC JTPTCCE) 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।
जरूरी दस्तावेज….
JSSC JTPTCCE अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवारों को 10+2 और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के लिए स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट ऑफ डेट पर 21 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
26001 रिक्तियों पीआरटी पदों par होगा आवेदन….
पीआरटी और टीजीटी पदों के लिए झारखंड जेएसएससी शिक्षक रिक्ति 2023 का विस्तृत वितरण अधिसूचना पीडीएफ में दिए गए अनुसार ही दिया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 26001 रिक्तियों में से झारखंड पीआरटी पदों के लिए 11000 और झारखंड टीजीटी पदों के लिए 15001 रिक्तियां भरी जानी हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में पद-वार रिक्ति की जांच कर सकते हैं।