आगामी वर्षों में झारखंड समेत भारत से वुशु के और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उभर कर आएंगे। ये बात मेगा स्पोर्टस काम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रहे 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा। श्री सोरेन ने कहा कि अभी हाल में ही हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी है जिसमें वुशु के 6 खिलाड़ी शामिल है और नई खेल नीति के आधार पर और भी खिलाड़ी इससे जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही सिमडेगा में हॉकी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और अब तुरन्त बाद वुशु प्रतियोगिता का आयोजन इस बात को दर्शाता है कि हमें खेलों के विकास में कितनी रुचि है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में हम ऐसे और भी वृहद आयोजन करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के सफलता की कामना की। उनके साथ साथ खेल सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने भी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर खेल निदेशक श्री जीशान कमर ,मुख्यमंत्री के आपात सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ,एसएसपी सहित कई खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
इस मौके पर वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ श्री सुहेल अहमद ने मुख्यमंत्री से ट्राइबल एरिया के लिए वुशु अकादमी के स्थापना की बात की। उन्होंने नई राज्य खेल नीति के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री ने इस पर विस्तृत रूप से चर्चा करने की बात कही।
इस अवसर पर वुशु संघ के अध्यक्ष श्री चंचल भट्टाचार्य,श्री उदय साहू,मनीष कक्कड़ ,सुहेल अहमद, डॉ रामशंकर सिंह ,मनोज महतो,शिवेंद्र दुबे,सारिका गुप्ता,शम्भू सेठ,शैलेन्द्र दुबे, प्रदूयमन बेहरा, प्रियदर्शी अमर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर वुशु के खिलाडिय़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने झारखण्ड के नन्हे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
कांके विधायक श्री समरी लाल ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।