रिम्स में महिला डॉक्टर से छेड़खानी: सुरक्षा चूक पर बवाल, चार सदस्यीय जांच समिति गठित

रांची:  रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुई छेड़खानी की घटना ने अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के सामने आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

मिली जानकारी के अनुसार, पीजी की छात्रा डॉक्टर जब अस्पताल की तीसरी मंजिल से हॉस्टल की ओर जा रही थीं, तभी एक अज्ञात युवक ने उनके साथ अश्लील हरकत की। घटना उस समय हुई जब कॉरिडोर में कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे आरोपी को आसानी से भागने का मौका मिल गया।

रिम्स के निदेशक डॉ. राज कुमार के निर्देश पर अपर चिकित्सा अधीक्षक ने तुरंत इस मामले की जानकारी बरियातू थाना को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश जारी है।

इस घटना के बाद रिम्स प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की है। जांच समिति अस्पताल परिसर के उन इलाकों की पहचान करेगी जहां सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जरूरी है। साथ ही घटना के समय ड्यूटी से नदारद रहे सुरक्षा गार्डों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रात के समय गैर-ज़रूरी गेट बंद रखने, सिर्फ एक ही प्रवेश और निकासी द्वार को चिन्हित करने, और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है। हॉस्टल क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गार्डों की तैनाती की जाएगी।

छात्राओं और डॉक्टरों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषी की गिरफ्तारी हो और परिसर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×