राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को देवघर का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान, वे श्री श्री अनुकूलचंद्र ठाकुर के जन्म दिवस के अवसर पर सत्संग आश्रम में मौजूद रहेंगे. भागवत आश्रम में लगभग आधे घंटे का समय बिताएंगे। इस कार्यक्रम में आश्रम से जुड़े देशभर के करोड़ों सनातनी भी उपस्थित होंगे.
सत्संग आश्रम के साथ मोहन भागवत का पुराना और गहरा संबंध
सत्संग आश्रम के साथ मोहन भागवत का पुराना और गहरा संबंध रहा है. भागवत के देवघर आगमन को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है. आश्रम से निकलने के बाद, मोहन भागवत स्थानीय शाखा पर जाएंगे जहां वे प्रांत और जिला के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान, वे संगठन विस्तार पर चर्चा करेंगे और सनातनी समुदाय के घर-घर तक पहुंचने के लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे.
10 से 12 अधिकारी इस बैठक में होंगे शामिल
जिला कमेटी और विभाग के 10 से 12 अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. मोहन भागवत के आगमन की तैयारियों के तहत संघ की तरफ से भी व्यापक योजनाएं बनाई जा रही हैं. प्रांत प्रचारक और विभाग प्रचारक इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. शाम के समय, भागवत देवघर से रवाना हो जाएंगे.