Headlines

बोकारो : सेक्टर 3ई में मोहल्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम सीजन 2 का हुआ आयोजन..

बोकारो के सेक्टर 3ई में हैल्पिंग ह्यूमन भारत व मां क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मोहल्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर, डांस प्रतियोगिता, पासिंग बॉल, कैंडल गेम आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें कक्षा 2 से 12वीं तक के बच्चे व मोहल्ले की महिलाएं शामिल हुईं। प्विजेताओं में बच्चों के वर्ग को बंसल क्लासेस की ओर से बूस्ट टेस्ट में शामिल होने के लिए निःशुल्क प्रवेश, स्टडी मॉड्यूल व अन्य छोटे बच्चों व महिला वर्ग के विजेताओं को पेट्रोनास लुब्रिकेंट , हीरा एंटरप्राइजेज ने उपहार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित बंसल क्लासेस के डायरेक्टर अंकित गुलाटी ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं हीरा इंटरप्राइजेज के जयराम ने कहा कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आस पास के लोगों को जोड़ने का कार्य करेगा और ऐसे आयोजन होने चाहिए। वहीं पेट्रोनास लुब्रिकेंट से सरोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन किया जाने उत्साह व उमंग का छवि बन जाता है।

वहीं सामाजिक संगठन हैल्पिंग ह्यूमन भारत के चंद्रदेव सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से सेक्टरों में रहे लोगों के बीच एकता व एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि शाश्वत सिटी से दिनेश कुमार, हिन्द इंजीनियरिंग से ललित किशोर सिन्हा, पीवीआर बायो फ्लॉक फिशरीज से प्रवीण सिन्हा, कुमार ब्रदर से सुशील भारद्वाज, मां भवानी सर्विसेस से नंदन कुमार मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंसल क्लासेस, शाश्वत सिटी, हीरा एंटरप्राइजेज, पेट्रोनास लुब्रिकेंट, आई कैप वेंचर, कुमार ब्रदर, मां भवानी सर्विसेज, हैपिंग ह्यूमन भारत(एनजीओ) ने भरपूर सहयोग दिया।

इसके साथ ही इस कार्यक्रम के वोलेंटियर के रूप में मां क्लब के युवा सदस्य अंकुर, अमन, विक्की, सूरज, माही,आयुष,जय,पीयूष, ओम, इशांत, बाबु ने सहयोग किया।