बांग्लादेश के बाजारों में बेचे जा रहे हैं झारखंड से चोरी किए मोबाइल..

झारखंड के विभिन्न शहरों से चोरी हुए मोबाइल अब बांग्लादेश के बाजारों में बेचे जा रहे हैं. हाल ही में 79 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इन मोबाइलों को बांग्लादेश भेजा जा रहा था. वे मोबाइल के आईएमआई नंबर तक बदल देते हैं.

कैसे पकड़े गए अपराधी..
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने खुलासा किया कि इन मोबाइलों को बांग्लादेश भेजने के लिए एक विशेष गिरोह सक्रिय हैं, इन्हें कोडवर्ड्स के जरिए बांग्लादेश भेजा जाता है. अपराधी ऐसे रास्तों का उपयोग करते हैं जो पुलिस की नजरों से बच सकें. साहिबगंज -फरक्का कनेक्शन के माधयम से मोबाइल बांग्लादेश पहुचता था.

पुलिस की कार्यवाही..
साईबर थाना और डोरंडा थाना पुलिस ने मिलकर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो मुख्य आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि वह चोरी के मोबाइलों को बांग्लादेश के बाजारों में ऊंचे दाम पर बेचते हैं.

चोरी के मोबाइलों की पहचान..
इन मोबाइलों को स्पेशल सॉफ्टवेयर से ट्रैक किया गया था. पुलिस ने बताया कि ये मोबाइल झारखंड के विभिन्न शहरों से चोरी किए गए थे जिनकी बांग्लादेश में अच्छी खासी मांग है, और इन्हें वहां आसानी से बेचा जा सकता है.

आगे की कार्यवाही..
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिससे इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकेगा. अभी भी पुलिस द्वारा कई अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले को लेकर और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *