राज्य में मोबाइल कोरोना टेस्टिंग लैब की मुफ्त सेवा का जल्द होगा आगाज़..

राज्य में कोरोना के बढ़ते कहर से निजात पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही मोबाइल कोरोना टेस्टिंग लैब की मुफ्त सेवा शुरू की जाएगी। इसकी मदद से ऑनस्पॉट जांच रिपोर्ट मिलेगी।

गौरतलब की कोरोना जांच की रिपोर्ट आने में फिलहाल 2 से 4 दिन लग जाते हैं। इसके अलावा राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से सरकार चिंतित है। इसीलिए कोरोना के दूसरे लहर से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं झारखंड रूरल हेल्थ मिशन ने संयुक्त रूप से मोबाइल कोविड टेस्टिंग लैब की मुफ्त सेवा की अनुमति दे दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आने वाले 10 – 15 दिनों में ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी। झारखंड सरकार द्वारा मोबाइल यूनिट की तत्कालीन खरीद के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल 2 से 3 मोबाइल कोविड टेस्टिंग लैब की सुविधा शुरू की जाएगी।

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि राज्य में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रांची और जमशेदपुर सहित अन्य शहरों में जल्द मोबाइल कोविड टेस्टिंग लैब की सुविधा शुरू की जाएगी।