झारखंड में चल रहे सियासी उठा पटक के बीच सीएम हेमंत सोरेन आज यूपीए के 44 से ज्यादा विधायकों के साथ खूंटी के लतरातू डैम गेस्ट हाउस में आराम फरमा रहे थे। साथ ही वहाँ उन्होंने विधायकों के साथ डैम में नौकाविहार का मजा भी लिया। डैम घुमने के बाद सीएम हेमंत सोरेन सभी विधायक के साथ रांची वापस आ चुके है। वहीं झारखंड के सियासी भूचाल के बीच सीएम का यूँ घुमने जाना और खूंटी में रुकना महज एक पड़ाव है या इस सफर के पीछे की कहानी कुछ और ही है। हालांकि झारखंड की राजनीति हर पल एक नए पहलू के साथ नजर आ रही है।
बात दें कि शनिवार की दोपहर अचानक यूपीए विधायक सीएम हेमंत सोरेन के साथ खूंटी रवाना हो गए। वहीं तीन बसों में सवार इन सभी विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने की भी खूब चर्चा हो रही थी। लेकिन यह सभी विधायक खूंटी के डुमरीगड़ गेस्ट हाउस में रुके हुए थे।
सत्ताधारी पार्टी मना रही वीकेंड..
जहां एक तरफ गिरिडीह के मधुबन में भजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है वहीं दूसरी ओर खूंटी में सत्ताधारी पार्टी का ऐसे घुमने जाना बहुत कुछ बयां करता है। अब देखने वाली बात तो यह है कि झारखंड की राजनीति में और कितने फेरबदल होते है। सत्ता की इस दौड़ में किसकी हार और किसकी जीत होती है।