Headlines

गलत टाइपिंग के कारण 63 डीएसपी के तबादले में हुई गड़बड़ी..

झारखण्ड पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारीयों के तबादले में ,अधिसूचना के अशुद्धियों के कारण कुछ अधिकारियों का मूवमेंट आर्डर पुलिस मुख्यालय को रोकना पड़ा | यहाँ तक की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा में तैनात डीएसपी को गृह विभाग से हटा दिया गया था | हालांकि,बुधवार को गलती का एहसास होने पर पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात डीएसपी विमल कुमार के मूवमेंट आर्डर पर रोक लगा दी | वहीं ,मंगलवार देर रात राज्य सरकार के गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग ने 63 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की थी |

आपको बता दें कि इस जारी अधिसूचना में सिल्ली के डीएसपी रहे चंद्रशेखर आजाद का तबादला करते हुए पुलिस अधीक्षक मुसाबनी ,चाईबासा भेजे जाने का ज़िक्र था | जबकि जेपीएससी पांचवें बैच के चंद्रशेखर आजाद अभी एसपी रैंक में भी नहीं हैं | अधिकारियों के मुताबिक ,गलत टाइपिंग की वजह से उनकी अधिसूचना में एसपी मुसाबनी लिखी गई थी | बुधवार को राज्य सरकार आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी स्तर के अधिकारीयों का मूवमेंट आर्डर निकाला गया | इस मूवमेंट आर्डर में पुलिस मुख्यालय के द्वारा ग़ृह विभाग की गलतियों को सुधारा गया | आपको बता दें कि सिल्ली के डीएसपी के तौर पर क्रिस्टोफर केरकेट्टा की हुई थी | वहीं ,चंद्रशेखर आज़ाद अब पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे |

जानकारी के अनुसार ,मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात विमल कुमार ,सीआईडी के डीएसपी रंजीत लकड़ा व रेल डीएसपी इकुड डुंगडुंग की अधिसूचना रोक दी गयी है | वहीं ,अवधेश कुमार यादव का तबादला एटीएस से एसडीपो गढ़वा के तौर पर किया गया था | इनकी भी पोस्टिंग की अधिसूचना रोक दी गई है | धनबाद सीसीआर से जगदीश प्रसाद को यातायात रांची का डीएसपी बनाया गया था | लेकिन उनके मूवमेंट आर्डर को भी रोक दिया गया है | साथ ही , नविन कुमार सिंह की एसीबी में पोस्टिंग की अधिसूचना रोकी गयी है | हालांकि , सरकार के आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों के तबादले के बाद पोस्टिंग नहीं हुई है | उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है |