रांची: झारखंड की राजधानी रांची में ईद बाजार को लेकर भाजपा विधायक सीपी सिंह द्वारा दिए गए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सीपी सिंह ने रांची पुलिस की तुलना शिखंडी से करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए। उनके इस बयान पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें कड़ी चेतावनी दी।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
विधायक सीपी सिंह का बयान
विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पुलिस अगर चाह ले तो किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोक सकती है, लेकिन इसके बजाय वे पैसे वसूलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पशु तस्करी और अन्य गैरकानूनी धंधों में पुलिस की संलिप्तता रहती है।
ईद बाजार के कारण यातायात अवरुद्ध होने पर सवाल उठाते हुए सीपी सिंह ने कहा कि रांची पुलिस उन जगहों पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है, जहां प्रतिरोध कम होता है, जबकि कई स्थानों पर वे निष्क्रिय बनी रहती है। उन्होंने कर्बला चौक, हिंदपीढ़ी और मेन रोड में हुई घटनाओं का उदाहरण देते हुए पुलिस पर निशाना साधा।
मंत्री इरफान अंसारी का पलटवार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विधायक सीपी सिंह के बयान को माहौल बिगाड़ने वाला बताते हुए चेतावनी दी कि यदि वे कानून-व्यवस्था खराब करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सीपी सिंह को ‘जयचंद का वंशज’ तक कह दिया।
मंत्री अंसारी ने कहा, “हम हल्के शब्दों में बोलते हैं ताकि हमारी बात उन पर भारी न पड़ जाए। नफरत समाज में दूरियां बढ़ाती है, जबकि हमें सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। रमजान और ईद बाजार से सीपी सिंह को इतनी परेशानी क्यों हो रही है? हमें समाज को बांटना नहीं चाहिए।”
राजनीतिक विवाद गहराया
इस बयानबाजी के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। सीपी सिंह के बयान को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए, जबकि मंत्री अंसारी ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करार दिया।
अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या राजनीतिक घटनाक्रम सामने आते हैं और क्या राज्य सरकार इस मामले में कोई कदम उठाती है या नहीं।