रांची: झारखंड अब जल्द ही मिल्क पाउडर उत्पादन करने वाले राज्यों की सूची में शामिल होने जा रहा है। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के सहयोग से रांची के होटवार में अत्याधुनिक मिल्क पाउडर प्लांट लगाया जाएगा। इस बात की जानकारी बुधवार को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात के दौरान एनडीडीबी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. मीनेश शाह ने दी।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
डॉ. शाह ने बताया कि होटवार में लगने वाले इस प्लांट के साथ ही दूध से बनने वाले अन्य उत्पादों का भी निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के समय निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसका आधारशिला रखी जाएगी।
गिरिडीह को भी मिलेगा डेयरी प्लांट
इसके साथ ही गिरिडीह जिले में भी 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का एक और नया डेयरी प्लांट लगाने की योजना है। डॉ. मीनेश शाह ने बताया कि उन्होंने स्वयं गिरिडीह जाकर स्थल का निरीक्षण किया है और वहां प्लांट निर्माण की संभावनाएं देखी गई हैं।
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत नस्ल सुधार केंद्र की स्थापना
झारखंड में पशुपालकों को अच्छी नस्ल की गाय उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत एक विशेष केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र के निर्माण से राज्य के किसानों को अब अन्य राज्यों में जाकर गाय खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह केंद्र रांची या जमशेदपुर में खोला जा सकता है, जिसके लिए राज्य सरकार और झारखंड मिल्क फेडरेशन (JMF) द्वारा प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
वेटनरी सेवाओं को लेकर हुई चर्चा
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और डॉ. मीनेश शाह के बीच वेटनरी डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि पशुपालकों को समय पर पशुचिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक जयदेव विश्वास भी उपस्थित रहे।