मुख्यमंत्री आवास पर हुई सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक, बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा..

मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को शाम सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस दौरान बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने के राज्य कैबिनेट के फैसले पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने खुशी जाहिर की। विधायकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खास तौर पर धन्यवाद दिया है। विधायकों ने कहा कि ये बेहद जरूरी था क्योंकि अबतक की सरकारों ने आंदोलनकारियों की अनदेखी की है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत बना है इसलिए उनको सम्मानित करने का निर्णय गौरवपूर्ण क्षण है। आंदोलनकारियों के आश्रितों को नौकरियों में पद आरक्षण देने का फैसला बेहतर कदम है।

इसके अलावा बैठक में बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों को ताकीद की गई। उन्हें बजट सत्र के दौरान सदन में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया। वहीं, बैठक के दौरान कुछ विधायकों ने बिजली विभाग द्वारा की जा रही वसूली और जुर्माने पर आपत्ति जताई। कुछ विधायकों ने क्षेत्रीय समस्याओं का भी जिक्र करते हुए उसके निदान का आग्रह किया।

बैठक में कहा गया कि सरकार अब बेहतर प्रदर्शन की दिशा में आगे बढ़ेगी। कोविड काल में सरकार ने बेहतरीन प्रबंधन कर दिखाया है। आगामी बजट में राज्य के लिए कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।