मेकन के सीनियर मैनेजर ने काम दिलवाने के बदले में 1.42 करोड़ का लिया घूस..

मेकन के सीनियर मैनेजर उपेंद्र नाथ मंडल ने बीएसएल में कंपनियों को काम दिला कर घूस लिए। बोकारो और दुर्गापुर के स्टील प्लांट में काम दिलाने के बदले में 1.42 करोड़ रूपए लिए। रांची की ‘जिल इंडिया चेमिकल्स’ सहित चेन्नई के ‘शिव मशीन टूल्स’ ने अफसर के रिश्तेदारों के खाते में 48.55 लाख और 94.39 लाख का रकम दिया। दुर्गापुर और बोकारो सटीक प्लांट में अधीनीकरण के काम के लिए मेकन को कंसलटेंट नियुक्त किया गया था जिसमे उप्रेंद्र नाथ मंडल को ज़िम्मेदारी दी गई थी।

सीबीआई की जांच में यह पता लगा है कि चूँकि उप्रेंद्र नाथ मेकन में सीनियर मैनेजर के पद में थे, इसलिए कंसलटेंट से जुड़े टेंडरो का मूल्यांकन करने तथा आवश्यक उपकरण आदि पर होने वाले खर्च का आकलन उनके ज़िम्मे दी गई थी। उप्रेंद्र नाथ ने दुर्गापुर स्टील प्लांट के लिए मध्यम स्ट्रक्चरल मिल के टेंडर का मूल्यांकन किया था। निर्धारित शर्तों का उलंघन करते हुए, अफसर ने रांची की कंपनी ‘जिल इंडिया चेमिकल्स’ के हिट में पैसों का सौदा तय कर के अपनी रिपोर्ट दी थी। 19 जुलाई 2014 में बोकारो स्टील प्लांट की प्रकाशित टेंडर में नियमो का उलंघन क्र उपेंद्र नाथ मंडल ने ‘शिव मशीन टूल्स’ के पक्ष में सौदा क्र रिपोर्ट सौंपी थी। इन रेपर्टस के आधार पर दोनों कंपनियों को अफसर द्वारा काम दिलाया गया था।

सीबीआई की जाँच के दौरान रांची की कंपनी के अजय जालान से पूछताछ की तो उनसे भेजे गए रकम को घुस मैंने से इंकार किया और कहा कि वो वापस वापस करने की शर्त पर दिए गए थे. हलाकि, जाँच के दौरान यह बातें झूठी साबित हुई. अफसर कंपनियों को अलग-अलग बैंक के कहते में भेजने को कहता था। अपनी पत्नी, भाई, भतीजा, सास और ससुर के खाते में जमा करने को कहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×