JAC Board: ओएमआर शीट पर होगी मैट्रिक व इंटर की पूरक परीक्षा..

झारखंड में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के परिणाम में असफल घोषित तथा परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में विशेष (पूरक) परीक्षा होगी। आपदा प्रबंधन विभाग पहले ही इस परीक्षा के आफलाइन आयोजन की अनुमति दे चुका है। वहीं, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। JAC सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट में सुधार के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं आया है। वहीं पूरक परीक्षा के लिए मैट्रिक में फेल 17, 643 स्टूडेंट्स में से लगभग 12 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। जबकि, इंटर में फेल 34,243 स्टूडेंट्स में से करीब 22,500 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

इस बार की पूरक परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। पहली बार परीक्षा में तीन विषयों की बाध्यता को समाप्त कर सभी विषयों को इस परीक्षा में शामिल किया गया है। इस बार यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। परीक्षा को लेकर प्रखंड स्तर पर ही केंद्र बनाए जाएंगे। मैट्रिक और इंटर की पूरक परीक्षा के साथ ही मदरसा (आलिम से फाजिल) की परीक्षा के आयोजन को लेकर भी विभाग ने जैक से तैयारी करने को कहा है।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने सोमवार को जैक के अध्यक्ष को पत्र भेजकर कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आफलाइन परीक्षा के आयोजन की स्वीकृति मिल चुकी है। इसलिए अब मैट्रिक व इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा तथा मदरसा की आलिम व फाजिल की परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाय।

खास बात यह है कि इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र में पूरक परीक्षा (कंपार्टमेंटल) का जिक्र नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुविधा और मांग के अनुरूप यह व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें नामांकन में कहीं भी परेशानी न झेलनी पड़े। ओएमआर शीट पर ली जानेवाली इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा क्रमश: नौवीं और 11वीं की तर्ज पर ही होगी। वैसे विद्यार्थी, जो इस विशेष परीक्षा में शामिल होंगे, उनका पिछले वर्ष का परिणाम रद हो जाएगा और इस परीक्षा का परिणाम ही वैध माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×