झारखंड में जैक बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को अब 3 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा। ये घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रांची के मोरहाबादी मैदान में की है। वे सहाय योजना में शिरकत करने आये थे। शिक्षा मंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को भी क्रमश: 2 लाख और 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा।
बता दें कि झारखंड में इससे पहले भी टॉपर्स को पुरस्कार मिल चुका है। शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो टॉपर्स को पुरस्कार देने की घोषणा साल 2020 में रिजल्ट जारी करने के दौरान की थी। उस समय की घोषणा के मुताबिक मैट्रिक के फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये और थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये दिए जाते थे। पर अब नए साल में जो टॉपर बनेंगे उन्हें बढ़ी हुई पुरस्कार राशि दी जाएगी।
2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा में आठ लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल..
आपको बता दें कि साल 2023 की मैट्रिक इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा का कार्यक्रम पहले जारी कर दिया है।
14 मार्च से शुरू होंगी मैट्रिक परीक्षा..
गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से होने वाली है. मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल तो वहीं इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी। बता दें कि परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी और इंटर के छात्रों का 30 जनवरी को जारी हो गया। इस वर्ष शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली जानी है। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा, जबकि 15 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।