रांची: शहर के कांटाटोली चौक स्थित एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 59 वर्षीय बुजुर्ग एनुल आलम की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, कई लोग आग और धुएं के कारण बेहोश हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
जानकारी के अनुसार, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली चौक के पास एनुल आलम के परिवार के स्वामित्व वाले कॉम्प्लेक्स में आग लगी। कॉम्प्लेक्स के निचले हिस्से में कपड़े की दुकान थी, जबकि ऊपर की मंजिल पर उनका परिवार रहता था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान के पीछे बने मकान में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग फंस गए थे। तेज धुआं और आग की लपटों के कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से एस्बेस्टस की सीट तोड़कर कई महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एनुल आलम ने भी साहस दिखाते हुए बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि अंदर कोई न रह गया हो, वे दोबारा घर के भीतर गए, जहां वे धुएं के कारण बेहोश हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में आग से बचने के दौरान भागते समय एक अन्य व्यक्ति गिर पड़ा, जिससे उसका पैर टूट गया। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है और घर में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग में दम घुटने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है।”