झारखंड के दो मंत्रियों को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, पटना से पकड़ा गया आरोपी

रांची/गिरिडीह। झारखंड के दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गिरिडीह पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से दबोचा। गुरुवार को गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी भरा वीडियो

यह मामला 27 अगस्त का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें आरोपी युवक ने खुद को गिरिडीह निवासी बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को “24 घंटे के भीतर उड़ाने” की धमकी दी थी।
वीडियो में आरोपी ने यह भी कहा कि वह घर से कसम खाकर निकला है और जब तक दोनों मंत्रियों को नहीं मार देगा, तब तक वापस नहीं लौटेगा।

आरोपी की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में

गिरिडीह पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान अंकित कुमार मिश्रा (21 वर्ष), पिता अरुण मिश्रा, निवासी राजेन्द्र नगर, गिरिडीह के रूप में हुई है।
इस मामले में गिरिडीह के बरमसिया निवासी अजीत कुमार के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या-248/25 दर्ज किया गया था।

SIT का गठन, पटना से हुई गिरफ्तारी

धमकी के मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के साथ-साथ मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पटना में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।

पहले भी जा चुका है जेल

पूछताछ के दौरान अंकित ने धमकी भरा वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात स्वीकार कर ली है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि अब तक उसके किसी बड़े आपराधिक गिरोह या लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ाव की पुष्टि नहीं हुई है।

हाई प्रोफाइल मामले में सख्ती

मंत्रियों को खुलेआम धमकी दिए जाने के बाद राज्य की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली।
एसपी ने कहा कि जांच जारी है और आरोपी से उसके नेटवर्क व मंशा को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×