झारखंड में डिरेल हुई मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई, अब तक 3 की मौत, दर्जनों घायल..

झारखंड के टाटानगर के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 3 यात्रियों की मौत, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. फिलहाल रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है. कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है.

बताया गया कि इस रूट पर एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी. मेल एक्सप्रेस उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और उसकी 18 बोगियां बेपटरी हो गईं. कुछ डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए. हादसे के वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. तभी अचानक एक तेज आवाज और झटके के साथ कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए. इस हादसे के बाद ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई यात्री नीचे गिर गए.

बता दें की बीते सोमवार को ही दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति भी दो हिस्सों में बंट गई थी. समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरी ग्राम और खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के बीच रेपुरा रेल गुमती के निकट बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन इंजन से अलग होकर दो पार्ट में बंट गई. करीब 100 मीटर तक इंजन आगे चला गया और सारे कोच पीछे रह गए. इसके बाद किसी तरह ट्रेन के बाकी बोगी और इंजन को कंट्रोल किया गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के इंजन और बोगी को जोड़ने वाली कपलिंन टूट जाने के कारण यह घटना हुई. ट्रेन के दो भाग में बचने की खबर से रेलवे महकमें में हड़कम्प मच गया. रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद ट्रेन के खामी को दुरुस्त कर कर पुणे 11:24 पूर्वाहन में ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इस हादसे में किसी भी तरह की नुकसान नहीं हुआ. हादसा जिस क्षेत्र में हुआ है वह क्षेत्र सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *