रांची: सरहुल महोत्सव के अवसर पर रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। 1 अप्रैल को शहर में कई महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
सुबह 6 बजे से रात 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
सरहुल के जुलूस के दौरान सुबह 6 बजे से लेकर रात 12:30 बजे तक रांची शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
दोपहर 1 बजे से जुलूस समाप्ति तक यातायात प्रतिबंध
शहर के कई प्रमुख मार्गों पर दोपहर 1 बजे से जुलूस समाप्ति तक सामान्य वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा। इसके तहत निम्नलिखित मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा:
- एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक – सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन – केवल जेल चौक तक पहुंच सकेंगे और वहां से अन्य मार्गों की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक – इन मार्गों पर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- पुराना नगर निगम कार्यालय से कमिश्नर चौक – इस मार्ग से आने वाले सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- अपर बाजार से शहीद चौक, चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक – इन दोनों मार्गों पर भी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
- थरपखना, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक – सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था
कुछ मार्गों पर आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित मार्ग शामिल हैं:
- विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड – सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) – वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- चर्च रोड, उल हाउस, कर्बला चौक से मेन रोड – इन मार्गों पर भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
- पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक, राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक – यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- पटेल चौक से मुंडा चौक, बहुबाजार से मुंडा चौक – इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- जमशेदपुर रोड (नामकुम क्षेत्र) से चुटिया केतारी बगान होते हुए मुंडा चौक या बहुबाजार चौक – इन मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
- कांटाटोली से बहुबाजार – बहुबाजार तक ही परिचालन होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
- पिस्का मोड़ से रातु रोड न्यू मार्केट चौक – यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
यात्रियों से अपील
प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। सरहुल पर्व के मद्देनजर रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई भी असुविधा न हो।