दुमका। सावन के पवित्र महीने में झारखंड के दुमका जिले के बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। आज दर्शनियाटिकर से शिवगंगा घाट जाने वाले रास्ते में कांवरियों के लिए लगाए गए अस्थायी शेड का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में कई कांवरिया घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब कांवरिया मंदिर में प्रवेश के लिए रूट लाइन में जा रहे थे। इसी दौरान रूट लाइन में बनाया गया लोहे का एंगल और पंडाल अचानक गिर गया। पंडाल के गिरने से कई कांवरिया उसके नीचे दब गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मौके पर सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी की हालत स्थिर है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए कांवरियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य हुई और कांवरियों ने बासुकीनाथ के लिए अपनी यात्रा जारी रखी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को अस्थायी शेड को और मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि भारी बारिश और हवा के समय श्रद्धालुओं को इस तरह के हादसे से बचाया जा सके।
सुरक्षा पर उठे सवाल
घायल कांवरियों ने बताया कि प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। हमने मेला प्रभारी और प्रबंधन से जुड़े कई अन्य अधिकारियों से इस पूरे मामले का कारण जानने की कोशिश की लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका। बता दें कि बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कांवरिया रूट लाइन में अस्थायी शेड बनाया गया है। जिसके गिरने से ये हादसा हुआ है।