झारखंड में लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) 6 मई तक बढ़ा..

झारखंड में कोरोना की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) को छह मई की सुबह छब बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह एवं राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर आपदा प्रबन्धन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने पहले से चल रहे लॉकडाउन के नियमों में बदलाव की बात भी कही है। यानी पाबंदियों और छूट में बदलाव किया जा रहा है। अब दुकानें दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी। इसे लेकर लोगों को दोपहर 3 बजे तक मूवमेंट करने की इजाजत होगी। लोग सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक ही घरों से बाहर निकल सकते हैं। उन्हें घरों से निकलने की वाजिब वजह बतानी होगी। दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक सिर्फ मेडिकल संबंधित, शादी समारोह संबंधित, अंतिम संस्कार संबंधित को ही अनुमति दी गई है।

बता दें कि इससे पहले हेमंत सरकार ने 22 से 29 अप्रैल, 2021 तक राज्य में मिनी लॉकडाउन जिसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया, लागू किया था। अब 29 अप्रैल के बाद मिनी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार हो रहा था। आज हुई बैठक में इस पर हेमंत सरकार ने मुहर लगा दी।

बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर..
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में समुचित कदम उठाए जाएं। इस सिलसिले में हर बेड तक ऑक्सीजन की उपलब्धता, जीवन रक्षक और जरूरी दवाएं और संक्रमितों तथा उनके परिजनों अथवा सगे संबंधितों की निगरानी की उचित व्यवस्था हो, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके।

कॉरपोरेट जगत से लिया जाएगा सहयोग..
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में अवस्थित उद्योगों से कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए सहयोग लेने के लिए कदम उठाएं। इसके तहत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल समेत अन्य जरूरी चिकित्सीय संसाधन वे उपलब्ध कराएं, ताकि राज्य में कोरोना संक्रमितों को उपचार के सिलसिले में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कॉरपोरेट जगत से सहयोग लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में मदद मिल सकेगी।