लाइट हाउस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से भिड़े, निर्माण कार्य बाधित करने की हुई कोशिश..

रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। स्थानीय लोगों द्वारा इसके खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी किया जा रहा। इसके साथ ही गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा निर्माण कार्य बाधित करने की भी कोशिश की गई। जिसके कारण पुलिस प्रशासन को हल्का बल का उपयोग करना पड़ा।जिसके बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश दिखा। लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम स्लम में रह रहे लोगों को पक्का मकान मुहैया कराने के लिए किया जा रहा लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे।स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस स्थल पर सरना पूजा और सरस्वती पूजा का आयोजन करते है। अगर यहां पर निर्माण कार्य होगा तो सारी चीज़ें समाप्त हो जाएंगी । वे पूजा अर्चना नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम प्रशासन के बल पर किया जा रहा लेकिन वे मित्र मंडल मैदान में हो रहे इस प्रोजेक्ट का आखिरी सांस तक विरोध करेंगे।

निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा पत्थरबाजी की बात भी सामने आई। इस दौरान स्थानीय लोग प्रशासन से भी उलझ गए और धक्का मुक्की भी की गई। अनियंत्रित होती भीड़ को देख कर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया। साथ ही बस्तीवासी प्रशासन पर लाठीचार्ज का आरोप लगाकर हंगामा किया गया। हालांकि प्रशासन ने लाठीचार्ज और बल प्रयोग की घटना को साफ तौर पर इन्कार कर दिया है।

बता दे कि मित्र मंडल मैदान में लाइट हाउस का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले इस इलाके के 18 जगह की मिट्टी का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×