रांची: झारखंड पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई है। गुरुवार को राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रभारी आईजी अखिलेश झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया। डीजीपी के आदेश के मुताबिक, राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और ईद पर्व के दौरान राज्य में विधि व्यवस्था व सुरक्षा तथा प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की आवश्यकता है। ऐसे में सभी कोटि के पुलिसकर्मियों और अनुचरों का अवकाश रद्द की गई है। आदेश के मुताबिक, केवल विशेष परिस्थिति या आपात स्थिति में ही एसपी या नियंत्री पदाधिकारी अवकाश दे सकेंगे।
एसपी भी आईजी या डीजीपी से लेंगे अवकाश..
डीजीपी के आदेश के मुताबिक, जिलों के एसपी, कमांडेंट या वरीय रैंक के अधिकारियों का भी अवकाश रद्द रहेगा। विशेष या आपात परिस्थिति में अधिकारी डीजीपी या आईजी से ही अवकाश ले सकेंगे। बगैर अनुमति उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि आदेश का अनुपालन तत्काल सख्ती व तत्काल प्रभाव से की जाए।