जमशेदपुर में लेट नाइट वेंडिंग जोन जल्द होगा शुरू, देर रात तक रहेगा सड़कों पर चहल-पहल..

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन शहर में लेट नाइट लाइफ को बढ़ाने की तैयारी में लग गई है। कोरोना के कारण अभी दुकानें देर रात तक नहीं खुली रहती है। इसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। जिससे लोगों के मन में डर रहता है लेट नाइट घर से निकलने में। ऐसे में अब जिला प्रशासन का प्रयास है कि लेट नाइट शहरों की सड़कों पर चहल-पहल रहे। जो शहर की सुरक्षा के साथ ही महिला सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। जिला प्रशासन इस कार्य योजना में लग गई है।

जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण को लेकर चलाई जा रही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि समाप्त होने के बाद इस योजना को शुरू किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा शहर में लेट नाइट वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत सामान्य दिनों की तुलना में रात में अधिक देर तक दुकानें खुली रहेंगी और खाने के साथ अन्य गतिविधियां संचालित होगी।

कोरोना की रफ्तार थमने के बाद 3 से 4 माह में इस योजना को धरातल पर उतराने की उम्मीद की जा रही है। वहीं इसको लेकर डीसी सूरज कुमार ने JNAC के पदाधिकारियों के साथ साकची समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थल का जायजा लिया।जिला प्रशासन द्वारा शहर में एक वेडिंग जोन बनाया जाएगा।

जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्ट्रीट वेंडर जिस स्थान पर है,वहीं अस्थाई एग्रीमेंट कर दुकानों को अस्थाई रूप से वहीं रखा जाए। हालांकि जिला प्रशासन शहर में एक साथ 15 वेंडिंग जोन बना कर देना चाहती है पर स्ट्रीट वेंडर वहां जाने को तैयार नहीं है। इस संबंध में डीसी सूरज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन की समस्या के निदान का प्रयास किया जा रहा है।