देर रात करीब 45 मिनट व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं रहीं बाधित..

शुक्रवार देर रात भारत समेत दुनिया भर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं ठप पड़ गई। झारखंड की राजधानी रांची समेत आस पास के इलाकों में भी तीनों सोशल साइट्स बंद होने से लोग परेशान रहे। इस दौरान कोई भी मीडिया फीड रिफ्रेश नहीं हो पाई। सूचनाएं लोगों के फ़ोन और लैपटॉप तक ही सिमट कर रह गयी जिससे सूचनाओं के आदान प्रदान में भी कठिनाई आयी। देर रात तकरीबन 10:42 बजे से करीब 11:37 बजे तक व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं बंद रही।

आपको बता दें कि तीनों महत्वपूर्ण इंटरनेट मीडिया साइट्स फेसबुक इंक की हैं जिनका संचालन मार्क ज़ुकरबर्ग के द्वारा किया जाता है। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप आधे घंटे से ले कर 45 मिनट तक पूर्ण रूप से डाउन रहा। वहीं फेसबुक कहीं कहीं चल रहा था, तो कहीं फ़ोन में लॉग इन एरर आ रहा था। इंस्टाग्राम का भी यही हाल रहा। तकरीबन 45 मिनट के बाद तीनों एप की सेवाएं पुनः शुरू हो गईं।

इधर मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स के कमेंट्स का सैलाब आता दिखा। लोग अपना दर्द बयां करते हुए व्हाट्सएप डाउन, इंस्टाग्राम डाउन और फेसबुक डाउन के हैशटैग के ज़रिए अपनी परेशानी बताई। इसके अलावा कई लोगों ने शिकायत करते हुए मज़ेदार कमेन्ट्स किये।

तीनों वर्ल्ड वाइड मैसेजिंग एप की सेवाएं बाधित रहने से हज़ारों इंटरनेट यूजर्स को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह समस्या एंड्राइड फ़ोन के साथ आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम और लैपटॉप पर भी देखी गयी।

वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के फेल होने से सम्बंधित कई लोगों ने वेबसाइट पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार 11 बजे के बाद इन सेवाओं में तकनीकी गड़बड़ी दर्ज की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×