चारा घोटाले के एक अन्य मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत के लिए अब 12 फरवरी तक इंतजार करना होगा। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में में शुक्रवार को सुनवाई हुई। लालू प्रसाद की ओर से दावा किया गया था कि उनकी आधी सजा पूरी हो गई, जिसे लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई । इस दौरान जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने सीबीआई से पूछा कि उन्हें लालू प्रसाद की ओर से दाखिल जवाब मिला है या नहीं। इस पर सीबीआई की ओर से बताया गया कि जवाब मिल गया है। कोर्ट ने कहा कि यदि सीबीआई चाहे तो इस मामले में जवाब दाखिल कर सकती है। इस पर सीबीआई की ओर से कहा गया कि इस शपथपत्र में कुछ भी नया नहीं है। ऐसे में यदि लालू प्रसाद की ओर से बहस की जाएगी तो सीबीआई जवाब देने को तैयार हैं। इस दलील के बाद अदालत ने 12 फरवरी को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।
दरअसल दुमका कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को सात साल की सजा सुनायी है। लालू प्रसाद पहले भी हाईकोर्ट में इस मामले की आधी सजा पूरी करने का दावा कर चुके थे। लेकिन दो बार से इस दावे के समर्थन में कोई रिकॉर्ड पेश नहीं कर पा रहे थे। लालू की ओर से दस्तावेज पेश करने के लिए समय मांगा गया था। इसके बाद 25 जनवरी को निचली अदालत का रिकॉर्ड पेश किया गया।
जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को लालू प्रसाद की आधी सजा पूरी हो रही है। वहीं सीबीआई अभी तक लालू की आधी सजा पूरी नहीं होने की दलील देती रही है। वहीं अगर 12 फरवरी को लालू प्रसाद को जमानत मिलती है तो वो जेल से बाहर निकल जाएंगे। लालू प्रसाद फिलहाल दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। बीते सप्ताह उनकी तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें रांची से दिल्ली ने जाया गया था।