चौतरफा दबाव के बाद लालू प्रसाद यादव को आज वार्ड में किया गया शिफ्ट..

बिहार विधानसभा के सदस्य को मंत्री पद देने का लोभ दे रहे लालू प्रसाद यादव की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होते ही बिहार-झारखण्ड की राजनीति गरमा गई है। चौतरफा दबाव के बाद आज लालू को रिम्स निदेशक के बंगले से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल आइजी के निर्देश के बाद अब रांची के डीसी छवि रंजन ने पूछा है कि क्या यह सच है कि लालू के मामले में जेल मैन्युअल का उल्लंघन हो रहा है। जेल अधीक्षक से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव से पहले लालू की वायरल हुई इस ऑडियो से अब रांची प्रशासन ज़्यादा सजग हो गई है। लालू प्रसाद यादव तक मोबाइल किसने और कैसे पहुंचाया, इसकी पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर जमा करने के लिए कहा है

इससे पहले झारखंड के जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने बुधवार को इस पुरे मामले की जाँच करने को तथा रांची डीसी व एसएसपी को भी निर्देश दिया। उन्होनें सुरक्षा के मामले में ऐसी लापरवाही पर अपनी नाराज़गी जताई। जेल आइजी ने सुरक्षा के लिए तैनात सिपाहियों को भी ज़्यादा सचेत रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, लालू प्रसाद यादव से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वायरल ऑडियो के बाद से सेवक और आरजेडी का प्रदेश महासचिव इरफान अंसारी गायब हो गया है, जबकि पहले वो केली बंगला में अक्सर दिखाई दिया करते थे। जिस नंबर से लालू यादव ने विधायक से बात की थी, वो नंबर भी लगातार बंद आ रहा हैसुबह के नास्ते से लेकर दोपहर और रात के खाने की जिम्मेवारी सहित लालू से जुड़े कई कार्य अंसारी ही करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×