चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है| रिम्स प्रबंधन और जेल अधीक्षक ने लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाने की खबर की पुष्टि की है| गौरतलब है कि रिम्स में भर्ती लालू यादव की लगातार बिगड़ती तबीयत को देखते हुए ये फैसला लिया गया है| लालू को एम्स में शिफ्ट करने के लिए 8 सदस्यों वाली एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था| मेडिकल रिपोर्टों को देखने के बाद बोर्ड ने लालू को एम्स भेजे जाने का फैसला लिया|
उधर शुक्रवार देर रात भी उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें दवाई दी जिससे थोड़ी देर में लालू यादव की तबीयत फिर स्थिर हुई| बता दें कि गुरूवार से लगातार लालू यादव की सेहत खराब चल रही है|
वहीं लालू यादव का परिवार भी शुक्रवार को रांची पहुंच गया| सुबह से बेटी मीसा अपने पिता लालू यादव के साथ ही थी| इसके बाद शुक्रवार शाम को लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों तेजप्रताप यादव व तेजस्वी यादव के साथ चार्टड प्लेन से रांची पहुंची थीं| देर रात तक पूरा परिवार लालू के साथ ही था|सूत्रों के मुताबिक लालू यादव अपने परिवार से मिलकर भावुक हो गये और बात करते हुए उनका गला भर आया| पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटे भी काफी भावुक नज़र आये|
रात 12.45 बजे, तेजस्वी यादव ने बाहर आकर मीडिया से बात की और पिता की सेहत की जानकारी दी| उन्होंने बताया कि लालू यादव के चेहरे में काफी सूजन आ गया है| वो पहले से बेहद कमजोर नज़र आ रहे हैं| लालू यादव के लंग्स में पानी जमा हो गया है साथ ही वो निमोनिया से पीड़ित है| उनके लंग्स में भी इंफेक्शन की बात कही जा रही है| कल हुए टेस्ट की रिपोर्ट को देखते हुए लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजे जाने का फैसला हुआ है|