लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, एयर एम्बुलेंस से भेजे गए दिल्ली एम्स..

झारखंड के डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई है। किडनी में इंफेक्शन बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए RIMS प्रबंधन ने दिल्ली एम्स रेफर करने का निर्णय लिया है। मेडिकल बोर्ड के आदेश पर मंगलवार शाम उनको तीन डॉक्टरों की देखरेख में एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज दिया। उनके साथ उनकी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती और RJD नेता भोला यादव भी दिल्ली गए हैं। RIMS के डायरेक्टर डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया, ‘लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है। उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है। पिछली बार भी इलाज के लिए AIIMS, दिल्ली भेजा गया था। अब एक बार फिर उन्हें भेजा जा रहा है।’

दिल्ली एयरपोर्ट से एंबुलेंस के जरिये रात करीब 9:05 बजे उन्हें एम्स लाया गया, जहां उन्हें अभी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। इमरजेंसी मेडिसिन के डाक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें लंबे समय से किडनी व दिल की बीमारी है। एम्स में उनकी जांच के लिए ब्लड के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा ईसीजी सहित कई अन्य जांचें भी की गई। ब्लड जांच की रिपोर्ट आने के बाद नेफ्रोलोजी व कार्डियोलाजी विभाग के डाक्टरों की टीम उनका इलाज करेगी।

बताया जा रहा है कि उन्हें देर रात इमरजेंसी वार्ड से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित किया जा सकता है। किडनी व दिल की बीमारी के कारण उन्हें पहले भी कई बार एम्स में भर्ती किया गया था। पिछले साल जनवरी में भी उन्हें किडनी व दिल की बीमारी के साथ-साथ फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। उस वक्त वह लंबे समय तक एम्स में भर्ती रहे थे। बाद में ठीक होने पर उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद पिछले साल नवंबर के अंतिम सप्ताह में भी उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×