रिम्स के गद्दे व तकिये तक उठा ले गए लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात जवान..

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में रिम्स में तैनात सुरक्षाकर्मी जाते हुए अस्पताल के गद्दे व तकिये उठा ले गए। इस सम्बन्ध में रांची के एसएसपी को रिम्स प्रबंधन द्वारा आवेदन दिया गया है। एसएसपी ने 24 घंटों के अंदर जवानों को गद्दे व तकिये लौटाने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सज़ा के दौरान रिम्स में अपना इलाज करा रहे थे। यहाँ रिम्स प्रबंधन द्वारा पूरी व्यवस्था की गयी थी, और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती भी की गयी थी। स्वास्य्, ज़्यादा बिगड़ने पर उन्हें एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया। फिलहाल वो एम्स दिल्ली में इलाजरत हैं।

सुरक्षाकर्मी दिन रात रिम्स परिसर में रहते थे और अस्पताल के संसाधनों का इस्तेमाल करते थे। 23 जनवरी को जब लालू यादव दिल्ली स्थित एम्स गए तो रिम्स प्रबंधन की सारी ज़िम्मेदारी ख़त्म हो गयी और उन्होंने लालू यादव को दी हुई सुविधाएं भी वापस ले ली। जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवान जाते वक़्त अपने साथ अस्पताल के तकिये व गद्दे भी ले गए।

रिम्स प्रबंधन ने पत्र के माध्यम से रांची एसएसपी को सूचित किया की उच्च श्रेणी के कैदी लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हवलदार धर्मेंद्र पासवान और गगन देव राम के साथ-साथ आरक्षी मनोज कुमार सिंह, लुइस खलखो, जाकूब मुर्म, गुडविन इक्का, देवदीप पाल गड़ेड़ी, रंजीत मुंडा,सुजीत उरांव आदि ने गद्दा, बेडशीट, तकिया, बेड कवर आदि सामान प्रबंधन को वापस नहीं किया है|

रिम्स प्रबंधन के अनुसार जवानों को निजी टेंट हाउस से यह सामान उपलब्ध कराये गए थे जिस वजह से प्रबंधन को टेंट हाउस का किराया अदा करना पड़ रहा है। रिम्स प्रबंधन द्वारा पत्र मिलते ही रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक एसके झा ने लालू यादव की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से 24 घंटों के अंदर सभी सामान पुलिस थाने में जमा करने का आदेश दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा नहीं करने पर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *