रांची में किशोर डेंटल क्लिनिक का हुआ शुभारंभ..

बोकारो में पिछले पंद्रह वर्षों से सेवा दे रहे किशोर डेंटल क्लिनिक की नयी ब्रांच अब राँची में फिरायवाल के पीछे, शारदा बाबू स्ट्रीट में हुआ. इस मौक़े पर झारखंड कि पूर्व मंत्री व राँची के लोकप्रिय विधायक सी. पी. सिंह जी कि साथ साथ राँची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं इशानवी किशोर जो की डॉक्टर साहब की बेटी हैं, सभी मौजूद रहे. सभी ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किशोर डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन किया. इस शुभ अवसर पर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार, छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर संरक्षक दीपक राणा, अशोक शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. किशोर डेंटल क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ ललित किशोर ने बताया की 12 मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक सभी लोगों को परामर्श बिलकुल निःशुल्क दी जाएगी. साथ ही यह परामर्श देने के लिए डॉ किशोर के साथ अन्य कई अनुभवी डॉ मजूद रहेंगे. ज़रूरतमंद लोग इस दौरान इसका लाभ उठा सकते हैं.

डॉ किशोर ने कहा की वो पिछले 15 सालों से अपने डेंटल क्लिनिक के माध्यम से बोकारो में सेवा दे रहे हैं जबकि राँची में यह उनका पहले डेंटल क्लिनिक है. उन्होंने आगे बताया की राँची का यह क्लिनिक अत्याधुनिक स्टर्लिज़ेशन मशीन एवं अन्य तकनीकी मशीनों से लैस है जिससे मरीज़ों के मुँह एवं दांतों की जाँच की जा सकेगी. आज के समारोह में मुख्य रूप से डेंटल सर्जन डॉ ललित किशोर, डेंटल सर्जन डॉ अनामिका मिश्रा, डॉ ऋषिका मोहन, डेंटल सर्जन डॉ संध्या कुमारी, डेंटल सर्जन डॉ सक्रीन तौहीदी सहित राहुल पांडे, अजय कुमार, विशाल कुमार, विनीत कुमार, शुभम् कुमार, इवांशी किशोर, स्मिता किशोर आदि मौजूद रहे.