लॉकडाउन में नहीं दबने दिया जाएगा कराटे खिलाड़ियों का हनुर..

पांकी रोड स्थित संस्थान में ऑनलाइन कराटे प्रतियोगिता कार्यक्रम बुधवार को हुआ। इसमें झारखंड स्पोर्ट कराटे डू एसोसिएशन के सचिव सेंसाई सुमित कुमार ने कहा लॉकडाउन में कराटे खिलाड़ियों के हुनर को नहीं दबने दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें कराटे चैंपियन के लिए तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्वी भारत के 485 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया । एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन पलामू में दूसरी बार हुआ । इससे पहले 2018 में मेदिनीनगर के टाउन हॉल में प्रतियोगिता हुई थी। इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को नि:शुल्क कराटे ड्रेस दी गई थी।

बालक वर्ग में ये रहे विजेता
बालक वर्ग में इवेंट 9 से एस तन्मय, ए युवान, ए धारवीन, इवेंट 10 से वी अनेश, नमन व नयन, इवेंट 11 से ए संतोष, ए इंगेस्वर, रमेश सिंह, इवेंट 12 से कोमल, ए नरेन, रमेश ठाकुर, इवेंट 13 से इ लोकेश, राहुल कंदिर, प्रथम, इवेंट 14 से रोहित, जी ए तनुसाखा , कारण सिंह, इवेंट 15 से विकास कुमार, सिंह सुंडी, आकर्ष प्रताप, इवेंट 16 से गुरेश सुंडी , वसीम अहमद, जी अजीत विजेता रहे।

बालिका वर्ग में ये रही विजेता
वही बालिका वर्ग में इवेंट 10 से ए मुरुथुला, ए जननी, दीपा रानी, इवेंट 11 से रागिनी कुमारी, सीखा वर्मा, दिशा पाठक, इवेंट 12 से जे टिशु दर्शनी, रानी कुमारी, शिखा कुमारी, प्राची कुमारी, दिव्याशी कुमारी, ए रजनी, इवेंट 13 से डी कार्तिका, अदिति गगरी, पलावी कुमारी, इवेंट 15 से गीतांजलि उरांव, ओ ओलियर्शी, सुलेखा कुमारी, इवेंट 16 से ए प्रीति, अंजली कुमारी, ममता कुमारी, तन्वी व इवेंट 17 से ए जोठीस वारी, दिव्य रानी और शिखा पटेल विजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×