4 अक्टूबर को कांटाटोली फ्लाइओवर का उद्घाटन, CM सोरेन 2500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास…..

झारखंड की राजधानी रांची में कांटाटोली फ्लाइओवर और ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 3 और 4 अक्टूबर को इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जिससे राजधानी को दो बड़े तोहफे मिलेंगे.

कांटाटोली फ्लाइओवर और ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 3 अक्टूबर को रांची के कांके स्थित सुकुरहुटू में बने ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-1 का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, उसी दिन ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-2 का शिलान्यास भी किया जाएगा. यह परियोजना राज्य में ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कांटाटोली फ्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे, जो रांची शहर की यातायात समस्या को हल करने में अहम भूमिका निभाएगा. फ्लाइओवर लगभग तैयार है, हालांकि इसके रैंप का निर्माण बाद में पूरा किया जाएगा. इस फ्लाइओवर पर खादगढ़ा बस स्टैंड के पास से नामकुम की ओर और लालपुर की ओर जाने के लिए रैंप का निर्माण अभी शेष है.

2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

इसके अलावा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 अक्टूबर को पथ निर्माण विभाग की करीब 2500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इन योजनाओं में कई महत्वपूर्ण फ्लाइओवर और सड़क परियोजनाएँ शामिल हैं. इनमें से प्रमुख परियोजनाओं में हरमू फ्लाइओवर (सहजानंद चौक से जज कॉलोनी), बहुबाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर, और धनबाद के मटकुरिया फ्लाइओवर का शिलान्यास शामिल है. हरमू फ्लाइओवर का टेंडर अभी निकला हुआ है, और इसे जल्द ही फाइनल किया जाएगा, वहीं बहुबाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर का टेंडर लगभग फाइनल हो चुका है. मटकुरिया फ्लाइओवर का निर्माण वहाँ के स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर किया जा रहा है.

महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

इन परियोजनाओं के अलावा, मुख्यमंत्री कुछ महत्वपूर्ण सड़कों के शिलान्यास की भी घोषणा करेंगे. इनमें डीएवी पुंदाग से लेकर डीएवी हेहल तक की फोरलेन सड़क, खेलगांव से दुर्गा सोरेन चौक तक की सड़क, पंडरा से कांके रोड तक की फोरलेन सड़क और कटहल मोड़ से अरगोड़ा तक की सड़क शामिल हैं. इन सड़कों के निर्माण से रांची की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और शहर के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *