कल्पना सोरेन का विपक्ष पर हमला: ‘झारखंड न झुकेगा, न रुकेगा’…..

झारखंड के मउभंडार में आयोजित एक जनसभा के दौरान कल्पना सोरेन ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपनी बातों से लोगों में जोश भरते हुए झारखंड की संस्कृति और उसके वीर इतिहास की बात की. कल्पना सोरेन ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र वीरों की भूमि है, जहां के पूर्वजों ने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था. यहां के लोग अपने खून में त्याग और परिश्रम का गुण रखते हैं और कभी किसी के आगे झुकते नहीं. यह बात उन्होंने इस संदर्भ में कही कि जब हमारे पूर्वज किसी अन्याय के आगे नहीं झुके, तो आज हम क्यों झुकें? सभा में कल्पना सोरेन ने विशेष रूप से हेमंत सोरेन की तारीफ की और कहा कि उन्होंने हमेशा साजिशों का डटकर मुकाबला किया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने कभी किसी दबाव में आकर समझौता नहीं किया. वह विपक्ष की चालों से डरकर पीछे हटने वालों में से नहीं हैं. कल्पना सोरेन ने कहा, “जब हेमंत सोरेन झुकने वाले नहीं हैं, तो क्या झारखंड झुकेगा?” उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जब झारखंड झुकने वाला नहीं है, तो यह राज्य रुकने वाला भी नहीं है. संघर्ष की यह लड़ाई लंबी है, लेकिन कोल्हान की ऊर्जा से हम इस लड़ाई को जीतने के लिए तैयार हैं.

महिलाओं से मांगी क्षमा

सभा में थोड़ी देर से पहुंचने के कारण कल्पना सोरेन ने महिलाओं से क्षमा मांगी. सभा का आयोजन शाम 7 बजे हुआ, जबकि वे पांच घंटे की देरी से पहुंचीं. जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, सबसे पहले महिलाओं से माफी मांगी और इस देरी के बावजूद उनके उत्साह और समर्थन के लिए आभार जताया. कल्पना सोरेन ने कहा कि महिलाओं का इतना धैर्य और समर्थन उन्हें आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है.

माताओं और बहनों के लिए योजनाएं

कल्पना सोरेन ने अपने भाषण में माताओं और बहनों के लिए हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग राज्य बनने के इतने सालों में किसी ने भी महिलाओं के उत्थान के बारे में नहीं सोचा. लेकिन हेमंत सोरेन ने ‘मंइयां योजना’ के माध्यम से महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया. उन्होंने महिलाओं से कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने उनके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, और इन योजनाओं के तहत उन्हें अधिकार और सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ही हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए योजनाएं शुरू कीं, विपक्ष अदालतों में चला गया. विपक्षी पार्टियों को हेमंत सोरेन की योजनाओं से परेशानी हो रही है क्योंकि वे चाहते हैं कि महिलाएं और झारखंड की जनता कमजोर बनी रहे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

झारखंड झुकेगा नहीं, रुकेगा नहीं

कल्पना सोरेन ने अपने भाषण में जोर देते हुए कहा कि झारखंड की जनता अब जागरूक हो चुकी है. विपक्ष को अब झारखंड की बेटियों के चेहरे पर चमक और माताओं की आंखों में आत्मविश्वास देखकर तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष झारखंड की जनता को बेवकूफ बनाकर अपनी साजिशों में फंसाना चाहता है, लेकिन अब झारखंड की जनता तैयार है. अब कोई भी केंद्र सरकार का मंत्री या दूसरे राज्यों का मुख्यमंत्री आए, झारखंड झुकेगा नहीं और झारखंड रुकेगा भी नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड की जनता अब अपने अधिकारों के लिए जागरूक है और विपक्ष की चालों को समझ चुकी है.

बेबी महतो का समर्थन

सभा में मौजूद मंत्री बेबी महतो ने भी हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा कि उन्होंने झारखंड की महिलाओं को जो सम्मान दिया, वह अब तक किसी ने नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य की महिलाओं के सम्मान के लिए जो कार्य किए हैं, वह सराहनीय हैं और इससे महिलाओं को अपने अधिकारों का अहसास हुआ है. सभा के अंत में मंत्री रामदास सोरेन ने भी जनता को संबोधित किया. सभा के बाद कल्पना सोरेन और बेबी महतो ने बहरागोड़ा और चाकुलिया में रोड शो किया और फिर मउभंडार पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×