रांची: झारखंड सरकार के सभी 11 मंत्री होली से पहले नए डुप्लेक्स आवासों में शिफ्ट हो जाएंगे। झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) ने भवन निर्माण विभाग को इन आवासों को हैंडओवर कर दिया है। भवन निर्माण विभाग ने आवंटन प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फाइल भेजी है, जो खुद इस विभाग के मंत्री भी हैं। संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने मंत्रियों के लिए आवास आवंटन की बैठक होगी।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
स्मार्ट सिटी कैंपस में बने आधुनिक आवास
रांची स्मार्ट सिटी कैंपस में लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से इन डुप्लेक्स आवासों का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही इन आवासों का निरीक्षण कर चुके हैं और अधिकारियों को 15 जनवरी तक ‘फिनिशिंग टच’ देने के निर्देश दिए थे। अब ये आवास पूरी तरह से तैयार हैं और मंत्रियों के सुरक्षा कर्मियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
बंगले की विशेषताएँ
हर बंगले का कुल क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट से अधिक है, जबकि बिल्ट-अप एरिया लगभग 8,000 वर्ग फीट का है। प्रत्येक बंगला दो भागों में विभाजित है – पहला रेजिडेंशियल ब्लॉक और दूसरा एनेक्स ब्लॉक। एनेक्स ब्लॉक मंत्रियों की आधिकारिक कार्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
पर्यटन मंत्री ने किया गृह प्रवेश
राज्य के पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पहले ही स्मार्ट सिटी स्थित अपने नए आवास में शिफ्ट हो चुके हैं। उन्होंने विधिवत गृह प्रवेश भी कर लिया है और रांची प्रवास के दौरान इसी आवास में रहेंगे।
सुविधाओं से लैस परिसर
इन आवासों में आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है। आवासीय परिसर में कैफे, लाउंज, रिसेप्शन ऑफिस, जिम और बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, ड्राइवर और गार्ड के लिए सवेंट ब्लॉक में दो डोरमेट्री बनाई गई हैं।
बंगलों में अत्याधुनिक सुविधाएँ
प्रत्येक बंगले में इनडोर एसी और लिफ्ट की सुविधा दी गई है। रेजिडेंशियल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर एंट्रेंस गैलरी, लिविंग रूम, लॉबी, गेस्ट रूम, मास्टर बेडरूम सुईट, डाइनिंग एरिया, यूटिलिटी एरिया, मॉड्यूलर किचन, फैमिली लाउंज, मंत्री का रेजिडेंशियल चेंबर, इनर ऑफिस और केयरटेकर का कमरा बनाया गया है। फर्स्ट फ्लोर पर फैमिली लाउंज, मास्टर बेडरूम, चिल्ड्रेन बेडरूम, पैंट्री, मल्टीपरपज स्टोर, पूजा कक्ष, ओपन टेरेस और बालकनी दी गई है। इसके अलावा, हर बंगले के सामने एक छोटा पार्क भी रहेगा। होली से पहले सभी मंत्री इन नए आवासों में स्थानांतरित हो जाएंगे और स्मार्ट सिटी कैंपस के इन आधुनिक बंगलों में रहना शुरू करेंगे।