झारखंड लोकसेवा आयोग ने 56 सेफ्टी ऑफिसर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। इस नियुक्ति से संबंधित सारी जानकारी आपको झारखंड लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी। बता दें की यह नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग के तहत की जा रही है और इस नियुक्ति का आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा। 56 सीटों में से फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों में अनारक्षित श्रेणी के लिए 22 पद हैं, एसटी के लिए 14, एससी के लिए 06, ओबीसी वन के लिए 05, ओबीसी टू के लिए 03 और वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 06 पद निर्धारित किए गये है। हालांकि आयोग ने कहा है कि उक्त रिक्तियों की संख्या में बदलाव भी हो सकते हैं।
पदों की नियुक्ति परमानेंट होगी..
झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से 56 पदों की नियुक्ति परमानेंट होगी। ये नियुक्ति चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए की जा रही है। वहीं चयनीत उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा और सेलेक्टेड उम्मीदवार का वेतन पीबी-11, 9300-34800 (ग्रेड पे 5400) रुपये होगा।
उम्मीदवार इन बातों का रखें खास ध्यान..
इस नियुक्ति में उम्मीदवारों की उम्रसीमा की गणना 01.08.2020 से की जाएगी। जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है, ओबीसी के लिए अधिकतम उम्रसीमा 37 वर्ष है, महिला किसी भी श्रेणी के लिए 38 वर्ष है, अनसूचित जाति और जनजाति (पुरुष – महिला) के लिए 40 वर्ष और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्रसीमा 35 वर्ष है।
ऐसे होगा सेलेक्शन प्रोसेस..
आपको बता दें की उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। एग्जाम में प्रश्न एमसीक्यू टाइव होंगे। जिसमे लिखित परीक्षा 200 अंक की होगी और साक्षात्कार 30 अंक का होगा। बता दें की परीक्षा में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, खाद्य सरंक्षा एवं मानक नियमावली 2011 तथा विनिमय 2011 से 100 अंक के सवाल होंगे। इस निकुक्ति के परीक्षा की टाइमिंग दो घंटे की होगी। वहीं दूसरा पेपर खाद्य पोषण से संबंधित सामान्य ज्ञान का होगा। यह भी 100 अंक का पेपर होगा। जिसकी परीक्षा भी दो घंटे की होगी और तीसरा हिस्सा 30 अंक का इंटरव्यू का होगा।
600 रुपये लगेंगे परीक्षा आवेदन शुल्क..
सभी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे। इसे क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से दिए जा सकते हैं। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को केवल 150 रुपये लगेंगे।
इंटरव्यू के समय देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स..
•मैट्रिक प्रमाणपत्र और मार्क्स शीट
•इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र और मार्क्स शीट
•शैक्षणिक प्रमाणपत्र
•जाति प्रमाणपत्र
•स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र
•सक्षम अधिकारी द्वारा जारी एनओसी
•नि:शक्तता प्रमाणपत्र
•आय और संपत्ति प्रमाणपत्र