सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी, 4885 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए चयनित..

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने गुरुवार को सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका के निष्पादन के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने में आ रही सारी बाधाएं दूर हो गई थीं। संशोधित परिणाम में अनारक्षित श्रेणी से 1552, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 362,अनुसूचित जनजाति कोटे के अंतर्गत 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 कोटि के अंतर्गत 994, पिछड़ा वर्ग 2 कोटि के अंतर्गत 681 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 294 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस तरह आयोग ने कुल 4885 उम्मीदवार सफल घोषित किया है। यह सभी उम्मीदवार आगामी 11 से 13 मार्च के बीच होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

आयोग की ओर से संशोधित परिणाम में सफल उम्मीदवारों का क्रमांक दिया हुआ है। पिछली बार जारी रिजल्ट में कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट प्रकाशित किया गया था। संशोधित परिणाम में इसे बदल दिया गया है। आयोग ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रकाशित रिजल्ट में सफल घोषित किए गए थे और वर्तमान संशोधित परीक्षा में भी सफल हुए हैं। उन्होंने पूर्व में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। ऐसे उम्मीदवारों को फिर से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। संशोधित परीक्षा फल में सफल घोषित हुए शेष अन्य अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस संबंध में जानकारी जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी।

जारी किया गया है कटऑफ..
झारखंड लोक सेवा आयोग ने गत 19 सितंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा ली। आयोग ने संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने के साथ ही कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। इसके तहत अनारक्षित के लिए 248 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग-1 के लिए 248, पिछड़ा वर्ग-2 के लिए 248, आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए 246, अनुसूचित जाति के लिए 242 और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 232 अंक निर्धारित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×